खेल डेस्क. स्पेन का फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने 2018-19 में सबसे ज्यादा 6637 करोड़ रुपए की कमाई की। इस मामले में उसने हमवतन रियाल मैड्रिड को 660 करोड़ रुपए के अंतर से पीछे छोड़ दिया। डेलॉयट फुटबॉल मनी लीग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट सोमवार को जारी की। इसके मुताबिक, रियाल ने 5,980 करोड़ रुपए की कमाई की। इस लिस्ट में ब्रिटिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड 5,617 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।
इंग्लिश क्लब टॉटेनहैम पहली बार 8वें नंबर पर
डेलॉइट के मुताबिक, टॉप 20 क्लब की कुल कमाई करीब 73,342 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल से 11 प्रतिशत ज्यादा है। यह एक नया रिकॉर्ड है।
टॉप-5 फुटबॉल क्लब
क्लब कमाई (रुपए में) बार्सिलोना 6,637 करोड़ रियाल मैड्रिड 5,980 करोड़ मैनचेस्टर यूनाईटेड 5,617 करोड़ बायर्न म्यूनिख 5,211 करोड़ पेरिस सेंट-जर्मेन 5,020 करोड़ जर्मन चैम्पियन बायर्न म्यूनिख इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है। उसने 5,211 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) 5020 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर है।
मैनचेस्टर यूनाईटेड कमाई के मामले में इंग्लिश फुटबॉल क्लबों में शीर्ष पर है। मनी लीग ने 1996-97 में अपनी पहली सर्वे रिपोर्ट जारी की थी। यूनाइटेड क्लब तभी से नंबर-1 इंग्लिश क्लब बना हुआ है। इंग्लैंड के ही टॉटेनहैम ने 4,114 करोड़ रुपए की कमाई की। वह टॉप लिस्ट में पहली बार 8वें नंबर तक पहुंचा।