ऑडी की फ्लैगशिप सेडान कार ए8एल लॉन्च एक्स-शो रूम कीमत 1.56 करोड़ रु. से शुरू

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी फ्लैगशिप सेडान कार ए8एल 55 टीएफएसआई सोमवार को भारत में लॉन्च की। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1.56 करोड़ रुपए है। चौथी पीढ़ी की इस कार 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह लग्जरी सेडान शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.7 सेकंड में पकड़ सकती है।


कार के डैशबोर्ड और सीटों में लेदर का उपयोग किया गया है। ए8एल में रिमोट कंट्रोल्ड सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर फीट मसाज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10.1-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमे कई कनेक्टेड फीचर्स की सुविधा भी दी गई है।